home page

Weather Report : उतर भारत के राज्यों में बदलनेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, IMD ने जरी की अपडेट

Weather Report : बता दें की मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक उतर भारत के कुछ राज्यों में अगले कुछ घंटो में तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं बारिश का अनुमान लगाया गया है| मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ ओले गिरने का भी आशंका जताई है| आइए जानते है पूरी जानकारी निचे आर्टिकल में...

 | 
Weather Report : उतर भारत के राज्यों में बदलनेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, IMD ने जरी की अपडेट 

HR NEWS HUB, (ब्यूरो) : अगले 24 घंटे के भीतर उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तेजी से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश (Punjab, Haryana, Chandigarh and Himachal Pradesh) में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से न सिर्फ तेज हवाएं चलेंगी। बल्कि जम्मू कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। इसके अलावा शनिवार से एक बार फिर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ गति पकड़ेगा, जिससे इस इलाके में तेज बारिश के साथ आंधी- तूफान की संभावनाए बढ़ रही हैं।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल

मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ तेलंगाना (western disturbance telangana) में सक्रिय है। इस वजह से तेलंगाना, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य भारत के हिस्से के अलावा उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी अगले 24 घंटे में मौसम बदल सकता है। अनुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत हिमाचल के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा अगले 24 घंटे के भीतर पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ ओले पड़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

मौसम वैज्ञानिक आलोक यादव कहते हैं कि फिलहाल तेज हवाओं के चलते तापमान में गर्मी और बढ़ने की संभावनाए दिख रही हैं। दरअसल यह हवाएं बारिश के साथ नहीं हैं, इसलिए इन्हें सूखी हवाओं के तौर पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश (Jammu Kashmir, Ladakh and Himachal Pradesh) के कुछ हिस्सों में गुरुवार दोपहर बाद से अलग-अलग जगह पर बारिश का अनुमान जरूर लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक कम बारिश के साथ-साथ ओले पड़ने की संभावना ज्यादा बनी हुई है। इसी वजह से फसलों के लिहाज से इन राज्यों को पहले से अलर्ट किया जा चुका है।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के बाद उत्तर पश्चिम हिमालय रीजन में और मैदानी हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन शनिवार दोपहर बाद एक बार फिर से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता (Western Disturbance Activity) से न सिर्फ मैदानी इलाके बल्कि हिमालयन रीजन में मौसम करवट बदलेगा। विभाग के मुताबिक फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर शुक्रवार तक और स्पष्ट हो सकेगा। अभी तक के अनुमान के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम से कम तीन दिनों तक बनी रह सकती है।