home page

Uttarakhand Weather News : उत्तराखण्ड के कुछ इलाकों भारी बर्फ़बारी, जानिए IMD के द्वारा दी जानकारी ?

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में आज कई जिलों में बारिश तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जबकि, दो मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है देशभर में मौसम में बदलाव हो गया है कहीं लू चल रही है तो कहीं बारिश हो रही है। IMD की जानकारी के मुताबिक बता दें कि उत्तराखंड के इन इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. आइए नीचे खबर में जानते है पूरी जानकारी...

 | 
Uttarakhand Weather News : उत्तराखण्ड के कुछ इलाकों भारी बर्फ़बारी, जानिए IMD के द्वारा दी जानकारी ?

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से बदल गया है. जिसके तहत बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से लेकर ओलावृष्टि हो सकती है

मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली साथ ही जंगलों में लगी आग भी बुझ गई। मैदानी इलाकों में भी सुबह बारिश से राहत जरूर मिली, लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से गर्मी का अहसास हुआ आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

Bomb Blast in Syria Big News : सिरिया में एक बार फिर से अजाज प्रान्त में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 20 से ऊपर घायल होने की आशंका

 इन जिलों में बारिश की आशंका :

 उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले (Uttarkashi, Chamoli, Rudraprayag, Bageshwar and Pithoragarh districts) के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Bomb Blast in Syria Big News : सिरिया में एक बार फिर से अजाज प्रान्त में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 20 से ऊपर घायल होने की आशंका

जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत (Dehradun, Tehri, Pauri, Almora, Nainital and Champawat) जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, हरिद्वार (haridwar) और उधमसिंह (udhamsingh) नगर जिले में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.


केदारनाथ में दिनभर में महज 40 मिनट ही हल्की धूप निकली। इधर, बर्फ हटा रहे मजदूरों को बर्फबारी से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह बर्फ हटाने में मजदूरों को मुश्किलें हुईं। बारिश से पहले आंधी ने बढ़ाई मुश्किलें बदरीनाथ, रुद्रनाथ और हेमकुंड की पहाड़ियों पर शनिवार की सुबह हिमपात हुआ।

Bomb Blast in Syria Big News : सिरिया में एक बार फिर से अजाज प्रान्त में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 20 से ऊपर घायल होने की आशंका

वहीं गंगोत्री धाम, हर्षिल और ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। उत्तरकाशी जिले के निचले इलाकों में बारिश से पहले तेज आंधी चलने से मुश्किलें आईं। बारिश से पिछले कई दिनों से बढ़ रही गर्मी का असर कम हो गया।

Bomb Blast in Syria Big News : सिरिया में एक बार फिर से अजाज प्रान्त में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 20 से ऊपर घायल होने की आशंका


कहां कितनी बारिश :

शनिवार सुबह चकराता में 13, मसूरी (masoori) में 12.4, धनोल्टी (dhnoulti) में 12, पौड़ी (poudi) में 9, विकासनगर (vikasnagar) में 36, बागेश्वर (bageshwar)  में 10, यमकेश्वर (yamkeshwar) में 8.5, पौड़ी में 8, जान की चट्टी में (jaan chatti) 8, प्रतापनगर (prataapnagar) में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Bomb Blast in Syria Big News : सिरिया में एक बार फिर से अजाज प्रान्त में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 20 से ऊपर घायल होने की आशंका