home page

UP Mausam : यूपी के इन में बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather update : दिल्ली-यूपी समेंत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 दिनों के मौसम में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच यूपी के इन 11 जिलों मे अलर्ट जारी किया है। आइए जानते है आपके जिले के मौसम का हाल-

 | 
UP Mausam : यूपी के इन में बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

HARYANA NEWS HUB : दिल्ली (delhi ka mausam) सहित यूपी में 19 फरवरी की रात जोरदार बारिश हुई। उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यूपी में देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग (Weather update) की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असद यूपी में दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना (chance of rain)जताई है। आगरा (Agra weather)सहित आसपास के जिलों में आंधी और ओले पड़ सकते हैं। 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे।

Aaj Ka Rashifal 20 February 2024 : इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए आज का राशिफल

अगले 3 दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट- 

मौसम विभाग की भविष्यवाणी (weather forecast) के अनुसार 3 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बादल छाए रहेंगे। आंधी और तेज हवा चलेगी। ओले भी पड़ने का पूर्वानुमान (forecast of hail) है। ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। गेहूं की फसल के लिए ओला नुकसानदायक हो सकता है।

IMD ने इन इलाकों में जारी किया येलो अलर्ट- 

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टी (hailstorm) होने की संभावना है. आज सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, एटा समेत कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Aaj Ka Rashifal 20 February 2024 : इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए आज का राशिफल
 


अगले तीन दिन इन इलाकों में खराब रहेगा मौसम- 

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का असर अगले तीन दिनों तक रह सकता है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 फरवरी तक कई जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान बुधवार को 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़, महामायानगर, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टी होने की संभावना जताई गई है।