home page

UP Weather : यूपी के इन जिलों में भयंकर बारिश, IMD ने अगले दो दिन को लेकर जारी किया अलर्ट

 UP Weather Today : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। आईए जानते हैं पूरी जानकारी नीचे खबर में...

 | 
 UP Weather : यूपी के इन जिलों में भयंकर बारिश, IMD ने अगले दो दिन को लेकर जारी किया अलर्ट

HARYANA NEWS HUB : मौसम विभाग (weather department) ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शनिवार को प्रभावित होने वाले इलाकों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादा हैं। वहीं रविवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इसका असर देखा जा सकता है।

घर में रख सकते है इतना पैसा, वरना इतना लगेगा Income Tax

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक (senior meteorologist) अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार को कहीं पानी नहीं बरसा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से लेकर 13.7 डिग्री तक पहुंचा। जबकि अधिकतम तापमान मुजफ्फरनगर में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 20.4 से 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।


आज और कल के लिए चेतावनी-
आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास।

घर में रख सकते है इतना पैसा, वरना इतना लगेगा Income Tax


खराब मौसम : 12 उड़ानें निरस्त, कई लेट-
 मौसम खराब होने के चलते शुक्रवार को अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) की करीब 12 उड़ानें निरस्त कर दी गईं। वहीं, दर्जनभर से अधिक विमान देरी के शिकार हुए। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की दोपहर 2.05 बजे की उड़ान, इंडिगो की सुबह 6.05 बजे दिल्ली की फ्लाइट, रायपुर की उड़ान, हैदराबाद की 6ई523, एयर इंडिया की गोरखपुर की फ्लाइट 9आई810, इंडिगो की वाराणसी की उड़ान 6ई7741 व इंदौर की 6ई7221 निरस्त रही। वहीं, मुंबई से रात डेढ़ बजे आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 2773, हैदराबाद से आने वाली 6ई453, दिल्ली से आने वाली 6ई2107, रायपुर से आने वाली 6ई6522, वाराणसी से आने वाली उड़ान 6ई7739 कैंसिल हुई। उधर, 13 से ज्यादा उड़ानें एक से डेढ़ घंटे तक की देरी की शिकार हुईं।