home page

UP Ka Mausam : यूपी के मौसम ने ली करवट, IMD ने जारी किया अपडेट

Weather Today : उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से शीत दिवस के हालात बने हुए हैं. ठंड की वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य राज्यों में ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हालाँकि, मार्च का पहला हफ्ता बीतने को है, लेकिन सुबह-शाम बिना स्वेटर के काम नहीं चल पा रहा है। बीते सोमवार से लेकर गुरूवार तक तापमान लगातार सामान्य से कम रहा है।  इसी बीच IMD ने इन राज्यों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया। आइए जानते है कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल। 

 | 
UP Ka Mausam : यूपी के मौसम ने ली करवट, IMD ने जारी किया अपडेट

HARYANA NEWS HUB :  यूपी में मौसम ने एक बार फिर से मिजाज बदल लिया हैं । एक तरफ दोपहर में तेज धूप पड़ रही है तो शाम से सुबह तक हल्‍की-हल्‍की ठंड। ऐसा ही मौसम आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्‍मीद है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 12 मार्च तक आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। लेकिन 13 मार्च को वेस्‍ट यूपी में बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। 


आठ मार्च को मौसम साफ रहने के आसार हैं। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लिए भी कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। नौ मार्च को पश्चिम से लेकर पूरब तक मौसम शुष्‍क रहने की उम्‍मीद है। 10,11 और 12 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्व उत्‍तर प्रदेश में मौसम की स्थिति जस की तस बनी रहने के आसार हैं। 


सर्दी का एहसास 
मौसम धीरे-धीरे गर्मी की ओर बढ़ रहा है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान इस साल तेज गर्मी पड़ने का है लेकिन फिलहाल सर्दी का एहसास बना हुआ है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। राजधानी लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक सुबह, शाम और रात में ठंड का एहसास बरकरार है।  पछुआ हवाएं, सर्दी बढाए हुए हैं। आंधी-तूफान और ओले गिरने के कारण ठंड और बढ़ गई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।


 राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ


राजस्थान का मौसम लगातार पलट रहा है, जिसके चलते सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही है| ज्यादातर मार्च के महीने में तेज धूप निकलने लगती है और गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार सर्दी से बचाव के लिए रजाई ओढ़ी जा रही हैं| 


अंधड़ और पतझड़ का महीना फाल्गुन आधा बीतने वाला है लेकिन सर्दी का असर अभी खत्म नहीं हुआ है| राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है| मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते इस तरह का मौसम रहने वाला है| 


फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार, बीते के एक महीने में कई सारे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए, जिसके अलग अलग दिनों में कई आकाशीय परिसंचरण बनने से उत्तरी हवाओं का असर अभी तक जारी है| वहीं, इसी के चलते 10 से 12 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है| 
 

सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड 
वहीं, सीकर जिले में बादलों का दबाव बना हुआ, जिससे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और सर्द हवाओं के साथ ठंड बनी रहेगी| इसके अलावा चूरू जिले में भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी भी देखा जा रहा है| बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण इलाकों में सुबह-शाम सर्दी का अहसास हो रहा है| 

इन इलाकों में हो सकती है बारिश 
इसके साथ ही झुंझुनू जिले में बुधवार को सर्दी का प्रभाव रहा| वहीं, आज भी जिले में बादल छाए रहेंगे और ठंड का असर बना रहेगा| इसके अलावा सुबह-शाम तेज हवा का दौर जारी है| 10 से 12 मार्च के बीच सक्रिय होने से  श्रीगंगानगर, जोधपुर,  जैसलमेर, बीकानेर, चूरू में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है| इससे प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने की आशंका है|