home page

Bihar Mousam Update : बिहार में पड़ रही हवा के साथ काफी तेज धूप, जानिए डीएम ने जारी की सलाह ?

Bihar Weather News : बिहार में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मार्च महीने में राज्य में कई स्थानों पर बारिश हुई, लेकिन अब अप्रैल महीने में बिहार के एक दर्जन जिलों में हीट वेव (HIT Wave) को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम मई या जून जैसा हो गया है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बता दें कि दोपहर होते-होते लू वाली पछुआ हवा की फीलिंग दे रही है। इसको देखते हुए पटना के डीएम (DM) ने एडवाइजरी (advisory) भी जारी कर दिया है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
Bihar Mousam Update : बिहार में पड़ रही हवा के साथ काफी तेज धूप, जानिए डीएम ने जारी की सलाह ?

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) :  बिहार में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है अप्रैल महीने के शुरूआती दिनों से ही बिहार (bihar) का मौसम ऐसा है मानो मई या जून का महीना आ गया हो. पटना और गया के हवाई अड्डों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में तेज उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई जगहों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (degree celsius) के आसपास पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों के वैशाली राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम विज्ञान केन्द, पटना के अनुसार बताया कि अगले दो दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। उसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान तापामान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में.....

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?

जिसकी रफ्तार 20 से 22 किमी प्रति घंटा है. इस वजह से सुबह और रात में मौसम काफी खुशनुमा रहेगा, लेकिन दिनभर लोगों का हाल बेहाल रहेगा.


इस हफ्ते दिन का तापमान भी 45°C के आस पास पहुंचने की संभावना है. दोपहर होते-होते लू वाली पछुआ हवा की फीलिंग दे रही है. इसको देखते हुए पटना के डीएम ने एडवाइजरी भी जारी कर दिया है.

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?

आज कैसा रहेगा मौसम : 

अप्रैल का दूसरा दिन बेहद शुष्क रहेगा. कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. आज सुबह से ही धूप की तल्खी ऐसी है कि दिन में बाहर निकलने वालों को सूर्य की किरणों से झुलसाती हुई महसूस हो रही है.

दोपहर के पहले ही धूप चुभने लग रही है. पछुआ हवा से सुबह और रात में तो राहत है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, धूप तेज हो रही है और पछुआ हवा गर्म हो जा रही है.

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?

नतीजन लोगों को लू वाली फीलिंग (feeling) आ रही है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 36°C से 38°C के बीच और न्यूनतम तापमान 22 – 24°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आसमान साफ और तेज धूप के साथ तेज पछुआ हवा चल रही है.


कैसा रहा मार्च : 

मार्च में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.9° C वैशाली में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5 °C मोतीहारी में दर्ज किया गया. इस महीने प्रदेश में 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 129.5 मीमी वैशाली में 21 मार्च को दर्ज किया गया.

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?

2024 में संचयी रूप से कुल वर्षा 31.2 मीमी दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 281% अधिक है. पटना का मार्च में औसत अधिकतम तापमान 30.5 °C और औसत न्यूनतम तापमान 18.8 °C रहा.

इधर, 01 अप्रैल को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5°C वैशाली में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18°C वाल्मिकीनगर में दर्ज किया है. इस दिन सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 28.5°C नवादा में दर्ज हुआ.

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?

भूलकर भी ना करें यह काम :

पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गर्मी की स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी किया है. अधिक गर्मी वाले समय में विशेषकर दोपहर 12 से 03 बजे के बीच सूर्य की सीधी रोशनी से लोगों को बचने की जरूरत है.


नंगे पैर बाहर ना निकलें.साथ हीं अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों के प्रयोग से यथासंभव बचने और बासी भोजन का प्रयोग ना करें. बच्चों और पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ियों में न छोड़े.

IRCTC : जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर हुआ नया नियम जारी, जानिए वजह?